कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो अपने देश के लिए हुए रवाना, विमान में तकनीकी खराबी के कारण…
जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत पहुंचे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अब अपने देश के लिए रवाना हो चुके हैं। इस बात की जानकारी कनाडा पीएमओ की ओर से समाचार एजेंसी एएनआई को दी गई है।
तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली में फंसे
दरअसल, नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें शामिल होने के लिए ट्रूडो भारत आए थे। दो दिवसीय बैठक में शामिल होने के बाद उन्हें रविवार को ही भारत से रवाना होना था, लेकिन उनके विमान में अचानक कुछ तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण उन्हें थोड़े और समय के लिए दिल्ली में ही रुकना पड़ा था।
दोपहर तक कनाडा में हो जाएंगे लैंड
जानकारी के मुताबिक, विमान की तकनीकी खराबी दूर होने के बाद फ्लाइट ट्रूडो और अन्य प्रतिनिधिमंडल के साथ मंगलवार दोपहर कनाडा के लिए रवाना हो गए हैं। कनाडा पीएमओ के प्रेस सचिव, मुहम्मद हुसैन ने समाचार एजेंसी को इस बात की जानकारी दी है कि दोपहर तक पीएम अपने देश में लैंड कर जाएंगे।
पीएम मोदी के साथ ट्रूडो ने की द्विपक्षीय बैठक
जस्टिन ट्रूडो को 10 सितंबर को कनाडा के लिए रवाना होना था, लेकिन उनके विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसकी वजह से उन्हें दिल्ली में रुकना पड़ा। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय बैठक भी की थी। इस बैठक में पीएम मोदी ने कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की तरफ से जारी भारत विरोधी गतिविधियों पर चिंता व्यक्त की।