छत्तीसगढ़: इलेक्शन को लेकर एक्शन मोड में कांग्रेस, चुनाव प्रचार समेत कई समितियों की लिस्ट जारी

छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। कांग्रेस भी एक्शन मोड में आ गई है। आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए समितियों के गठन को मंजूरी दे दी। कोर समिति में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा भी हैं, जिन्हें समिति का संयोजक बनाया गया है। 

वहीं, सात सदस्यीय कोर कमेटी के अन्य सदस्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू और शिव कुमार सहरिया हैं।

प्रचार समिति का भी एलान

खरगे ने इसी के साथ चुनाव प्रचार समिति के गठन को भी मंजूरी दे दी है। मंजूरी के बाद प्रचार समिति की सूची सामने आई है।

चरण दास महंत चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष

चरण दास महंत को चुनाव अभियान समिति (Chhattisgarh assembly polls 2023) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। 74 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति में मुख्यमंत्री बघेल, उपदेवता ताम्रध्वज साहू, रविंदर चौबे, मोहम्मद अकबर, शिव कुमार डहरिया, कावाकी लखमा, प्रेमसाय सिंह टेकाम और अनिला भेंड़िया शामिल हैं।

इनके अलावा छत्तीसगढ़ के मंत्री मोहन मरकाम और उमेश पटेल के अलावा राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला, रंजीत रंजन, फूलो देवी नेताम और केटीएस तुलसी भी समिति में शामिल हैं।

15 सदस्यीय संचार समिति भी गठित

पार्टी ने 15 सदस्यीय संचार समिति भी गठित की है, जिसके अध्यक्ष रवींद्र चौबे और संयोजक राजेश तिवारी और विनोद वर्मा होंगे जबकि सुशील आनंद शुक्ला इसके समन्वयक होंगे।

इसके अलावा 25 सदस्यीय प्रोटोकॉल समिति के अध्यक्ष अमरजीत भगत, संयोजक शिव सिंह ठाकुर और समन्वयक अजय साहू होंगे। छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी एक बार फिर सत्ता में आने की कोशिश कर रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker