उत्तराखंड में लैंड जिहाद पर एक्शन रहेगा जारी, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताई योजना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में केवल और केवल वन भूमि तथा सरकारी जमीनों के ऊपर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटना चाहिए या नहीं, इस पर पूरा हाल तालियों से गूंज उठा।
कहा कि लैंड जिहाद किसी भी सूरत में बदर्शत नहीं किया जाएगा। सीएम ने कहा, अतिक्रमण हटाने के नाम पर सामान्य व्यक्ति, व्यापारी, छोटा काम करने वाले को परेशान नहीं करने के निर्देश दिए हैं। जो लोग बसावटों में 50-100 साल से अपना काम कर रहे हैं, उन्हें नियमित करने की प्रक्रिया को कमेटी बनाई है। हां, लैंड जिहाद के खिलाफ अभियान रुकने वाला नहीं है।
अध्यादेश से युवाओं का विश्वास लौटा
सीएम ने कहा कि नकल अध्यादेश राज्य के हित, सर्वांगीण विकास व प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं का विश्वास कायम करने के लिए लाया गया है। उन्होंने कहा कि नकल का काम पहले से चला आ रहा था। इसकी बात उठती थी, लेकिन कार्रवाई नहीं होती थी। पहली बार हमने कार्रवाई की और अब तक 80 लोग जेल की सलाखों के पीछे जा चुके हैं। जब से यह अध्यादेश लागू किया है, तब से सुपरिणाम आएं हैं। साढ़े पांच लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं विभिन्न परीक्षाओं में भाग ले चुके हैं। इससे उनका विश्वास लौटा है।
मातृशक्ति कर रही है अच्छा काम
सीएम ने कहा-पर्वतीय क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा व भौगोलिक परिस्थितियों की मुश्किलों के चलते पलायन होता था। कोविड के बाद रिवर्स पलायन शुरू हुआ। आज युवा स्वरोजगार अपना रहे हैं। मातृशक्ति भी बहुत अच्छा काम कर रही है। उन की मदद को सशक्त बहना उत्सव और लखपति दीदी योजना शुरू की गई हैं। बेरोजगारी दूर करने को दिसंबर में इन्वेस्टर समिट कराई जा रही है। गढ़वाल व कुमाऊं में जल्द एक-एक हिल स्टेशन बनाया जाएगा। जोशीमठ आपदा के बाद शहरों की धारण क्षमता का आकलन का निर्णय लिया है।