दिल्ली में IMD ने दो दिन बारिश की जताई संभावना
गर्मी और उमस से बेहाल दिल्लीवालों के लिए राहत की खबर है। जल्द ही दिल्ली के मौसम की फिजा बदलने वाली है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने राजधानी में अगले दो दिन बारिश होने की संभावना जताई है।
आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार सुबह तेज धूप रही और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से एक डिग्री अधिक है। वहीं सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर सापेक्षिक आर्द्रता 76 प्रतिशत रही।
आईएमडी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। दिल्ली में शनिवार और रविवार को बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश होने की संभावना है। इन दो दिन में शहर में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है।
मौसम विभाग ने प्रगति मैदान के पास एक अतिरिक्त स्वचलित मौसम केंद्र स्थापित किया है, जो विशिष्ट और वास्तविक समय में मौसम पूर्वानुमान बताएगा।