आयुष्मान खुराना की फिल्म 100 करोड़ से इतना पीछे, जानिए दो हफ्तों में कितनी की कमाई
आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की रफ्तार थमने लगी है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की। यहां तक कि आयुष्मान खुराना को उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनर दे गई, लेकिन अब ड्रीम गर्ल 2 की हालत खराब होते हुए नजर आ रही है।
ड्रीम गर्ल 2 ने रिलीज के दो हफ्ते थिएटर्स में पूरे कर लिए है। हालांकि, फिल्म अभी 100 करोड़ से दूर खड़ी है, जबकि शुरुआत शानदार रही थी। ड्रीम गर्ल 2 पर शाह रुख खान की जावन ने भी असर डाला है। ठीक-ठाक कमाई करती इस फिल्म का कलेक्शन एकदम से तब गिर गया, जब जवान रिलीज हुई।
100 करोड़ से क्यों चूकी फिल्म ?
ड्रीम गर्ल 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग 10.69 करोड़ रुपये के साथ ली थी। वहीं, पहले वीकेंड पर कलेक्शन 40.71 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक हफ्ते में फिल्म ने 67 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, अब दूसरे हफ्ते की बात करें तो फिल्म ने 90 करोड़ तो क्रॉस कर लिया है, लेकिन 100 करोड़ से चूक गई। इसकी एक बड़ी वजह जवान की रिलीज है।
दूसरे हफ्ते में कैसा रहा बिजनेस ?
ड्रीम गर्ल 2 ने गुरुवार को अब तक का अपना सबसे कम कलेक्शन किया। फिल्म के दूसरे हफ्ते के बिजनेस की ओर नजर डाले तो सोमवार को कलेक्शन 2.80 करोड़ रुपये, मंगलवार को 3 करोड़ रुपये और बुधवार को 2.73 करोड़ रुपये रहा। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को बिजनेस को एक और झटका लगा।
दो हफ्तों में कमाए कितने करोड़ ?
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ड्रीम गर्ल 2 ने 7 सितंबर को लगभग 1 करोड़ रुपये नेट कमाए। इसके साथ ही फिल्म ने दो हफ्तों में डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 95.69 करोड़ रुपये कमा लिए है। ड्रीम गर्ल 2 अभी भी 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है, लेकिन जवान की रिलीज के बाद ये आंकड़ा छूना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा।
- 1 दिन- 10.69 करोड़
- 2 दिन- 14.02 करोड़
- 3 दिन- 16.00 करोड़
- 4 दिन- 5.42 करोड़
- 5 दिन- 5.87 करोड़
- 6 दिन- 7.50 करोड़
- 7 दिन- 7.50 करोड़
- 8 दिन- 4.70 करोड़
- 9 दिन- 6.36 करोड़
- 10 दिन- 8.10 करोड़
- 11 दिन- 2.80 करोड़
- 12 दिन- 3.00 करोड़
- 13 दिन- 2.73 करोड़
- 14 दिन- 1.00 करोड़
लाइफटाइम कलेक्शन- 95.69 करोड़