फीते बांधने झुका छात्र सिर में घुसा भाला, स्कूल में हुई दर्दनाक मौत
महाराष्ट्र में एक स्कूली छात्र की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। खबर है कि स्कूल के मैदान में एक अन्य छात्र ने भाला फेंका था और इस बात से अंजान छात्र मौके से नहीं हटा और हादसे का शिकार हो गया। फिलहाल, पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया और घटना की जांच की जा रही है। स्कूल से मैदान से जुड़े सीसीटीवी वीडियो फुटेज भी मांगे गए हैं।
फीते बांधने के लिए झुका था
यह घटना रायगढ़ जिले के गोरेगांव स्थित पुरार में आईएनटी इंग्लिश स्कूल में हुई है। मृतक की पहचान 15 वर्षीय हुजैफा दवारे के रूप में हुई है। वह मनगांव तालुका के दहिवाली कोंड गांव का रहने वाला था। शिकायतकर्ता पीटी टीचर बंदू पवार ने बताया कि वह वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए अंपायरिंग कर रहे थे।
एक अखबार से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मैं भागकर मौके पर पहुंचा और देखा कि हुजैफा दवारे की कनपटी पर गंभीर चोट लगी है। ऐसा लग रहा है कि छात्रों ने भाला फेंक की प्रैक्टिस करने की इजाजत स्कूल प्रबंधन से नहीं ली थी।’
क्या था मामला
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, रायगढ़ एडिशनल एसपी अतुल जेंदे ने कहा, ‘प्रथम दृष्टया हमने एक्सीडेंटल डेथ का केस दर्ज किया है। हमने स्कूल के मैदान की सीसीटीवी फुटेज मांगी है, जिससे यह साफ हो सके कि घटना कैसे हुई। जांच के दौरान हमें पता चला है कि स्कूली छात्र तालुका स्तर की प्रतियोगिता के लिए भाला फेंक की प्रैक्टिस कर रहा था।’
उन्होंने आगे कहा, ‘भाला फेंकने के बाद वह जूते के फीते बांधने के लिए झुका और तब दूसरे छोर पर मौजूद एक अन्य छात्र ने उसे वापस फेंका। भाला उसकी बाईं आंख के पास कनपटी पर लगा और गंभीर चोट के चलते मौके पर गिर गया। उसे मनगांव सिविक हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’