कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा देखकर लौट रहे दंपती को पुलिस की गाड़ी ने रौंदा, वीडियो वायरल

बिहार के मधुबनी में पुलिस की गाड़ी के एक दंपती को कुचलने का वीडियो सामने आया है। यह चौंकाने वाला वीडियो जयनगर थाना क्षेत्र का बताया गया है। घटनास्थल के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV) में यह हादसा रिकॉर्ड हो गया था। अब इसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित (Viral Video) किया जा रहा है।

जयनगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड में बुधवार देर रात पुलिस गश्ती वाहन की चपेट में आने से पति-पत्नी समेत तीन लोग घायल हो गए। इसका एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो को देखने से प्रतीत होता है कि पुलिस की गाड़ी ने जानबूझकर लोगों को कुचल दिया हो। हालांकि दैनिक जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami 2023) का पूजा करने के बाद घर वापस लौट रहे थे। जबकि स्थल पर मौजूद एक अन्य युवक घायल हो गया।

आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर पुलिस (Bihar Police) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसी क्रम में पूजा देख रहे एक अन्य व्यक्ति आक्रोशित लोगों के हमला से गंभीर रूप से घायल हो गया।

सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए जयनगर (Jainagar) अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चिकित्सक ने महिला श्रद्धालु की हालत को नाजुक देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया है। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

घायल श्रद्धालु पति-पत्नी (Couple) की पहचान बस्ती पंचायत के राजपुताना मोहल्ला निवासी रंजू देवी (25) व उसके पति विजय पासवान (28) एवं वार्ड नंबर 5 सरकारी बस स्टैंड निवासी बबलू कुमार (26) पिता प्रदीप साह के तौर पर हुई है।

घटना से आक्रोशित लोगों ने घटना वाली जगह पूजा पंडाल के समीप खड़े एक अन्य रेल यात्री जिले के अररिया संग्राम गांव निवासी गुड्डू (26) पिता मो. जमील अख्तर को पीटकर घायल कर दिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker