यूपी: माता-पिता धर्म परिवर्तन के बाद बेटी पर भी बना रहे दवाब, थाने पंहुची युवती
लखनऊ में ठाकुरगंज के एक परिवार ने धर्म परिवर्तन कर लिया। बेटी पर भी धर्म बदलने का दबाव बनाया गया। मना करने पर परेशान किया जाने लगा। यह आरोप लगाते हुए युवती ने ठाकुरगंज कोतवाली में तहरीर दी है।
रस्तोगी नगर निवासी युवती के अनुसार उसके माता,पिता, भाई और भाभी ने इस्लाम धर्म अपना लिया है। घर में दूसरे धर्म के लोग आते हैं। जिनके साथ मिलकर युवती को भी धर्म बदलने के प्रेरित किया गया। उसके मना करने पर परिवार वालों का व्यवहार बदल गया। जिसकी वजह से युवती काफी परेशान है। पीड़िता ने ठाकुरगंज कोतवाली में तहरीर दी है।
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज विकास राय का कहना है कि परिवार के बीच मतभेद हैं। जिसके कारण युवती ने आरोप लगाए हैं। तहरीर मिलने पर युवती के माता-पिता को बुलाया गया। बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने कार्रवाई से मना कर दिया।
पड़ोसी के बहकाने पर बदला धर्म
युवती के अनुसार पड़ोसी के प्रभाव में आकर परिवार वालों ने धर्म परिवर्तन किया है। अब घर में बने पूजा स्थल को हटाने का दबाव बनाया जा रहा है। बात नहीं मानने पर युवती के साथ उसके भाई ने मारपीट भी की है।