INDIA vs BHARAT विवाद के बीच शशि थरूर का बड़ा बयान, विपक्षी गठबंधन को दिया यह सुझाव

इंडिया (INDIA) और भारत (BHARAT) नाम की लड़ाई को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। इंडिया (INDIA) या भारत (BHARAT) नाम को लेकर सियासी दल भी दो धड़ों में बंटे हुए हैं। एक पक्ष भारत नाम का समर्थन कर रहा है तो दूसरा पक्ष इसे संविधान के खिलाफ बता रहा है। हालांकि, इस विवाद में अब शशि थरूर (Shashi Tharoor) भी उतर आए हैं। उन्होंने विपक्षी गठबंधन को नाम बदलने का सुझाव दिया है।

शशि थरूर ने विपक्षी गठबंधन को दिया नाम बदलने का सुझाव

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर भारत नाम को लेकर मचे विवाद पर सुझाव दिया है।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने लिखा, ‘हम कल के भारत की बेहतरी, सद्भाव और जिम्मेदारी को देखते हुए खुद को गठबंधन कह सकते हैं। तभी शायद सत्ताधारी दल नाम बदलने के इस घिनौने खेल को खेलना बंद कर दें।

इससे पहले शशि थरूर ने जी-20 के डिनर के निमंत्रण पर ‘प्रेजीडेंट ऑफ भारत’ का नाम लिखा होने पर प्रतिक्रिया दी थी। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने था कहा कि इंडिया को ‘भारत’ कहने में कोई संवैधानिक आपत्ति नहीं है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि सरकार इतनी बड़ी गलती नहीं करेगी कि ‘इंडिया’ नाम को पूरी तरह से त्याग दे, जिसकी बड़ी ब्रांड वैल्यू है।

मोहम्मद अली जिन्ना ने भी जताई थी इंडिया नाम पर आपत्ति

कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Congress MP Shashi Tharoor) ने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना (Muhammad Ali Jinnah) का नाम लेते हुए यह भी दावा किया था कि उन्होंने इंडिया (INDIA) नाम पर आपत्ति जताई थी। थरूर ने कहा कि उनका मानना था कि हमारा देश ब्रिटिश राज का उत्तराधिकारी राष्ट्र था और पाकिस्तान एक अलग राष्ट्र था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker