MP में होमवर्क पूरा न करने पर अध्यापकों ने छात्र की बेरहमी से की पिटाई
मध्य प्रदेश में होमवर्क पूरा न करने पर कुछ अध्यापकों ने एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। पीटे जाने के बाद छात्र बुरी तरह घायल हो गया। यह ग्वालियर के महाराजपुरा थाना इलाके के दीनदयाल नगर की घटना है। जानकारी के मुताबिक, आठवीं के एक छात्र से नाराज होकर शिक्षकों ने उसे प्लास्टिक की पाइप से पीटा। बच्चे के रोने-चिल्लाने पर शिक्षकों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपी शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घटना ग्वालियर के दीनदयाल नगर में स्थित प्राइम कोचिंग संस्थान की बताई जा रही है। इस कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले एक स्टूडेंट द्वारा जब होमवर्क पूरा करके नहीं ले जाया गया और जब क्लास में यह बात कोचिंग के संचालक और टीचर्स ने सुनी तो वह आग बबूला हो गए। उन्होंने पहले तो डंडे से छात्र की पिटाई की। उसके बाद उसे टेबल पर लिटाकर एक शिक्षक ने हाथ पकड़े और एक शिक्षक ने पैर पकड़े। फिर एक शिक्षक ने प्लास्टिक की पाइप से छात्र को पीटा। इससे उस छात्र के शरीर पर जगह जगह चोट के निशान बन गए। उसकी पीठ और हाथ पर पिटाई के घाव भी बन गए।
तेरह साल के इस बच्चे ने कोचिंग की घटना घर पर नही बताई लेकिन जब परिजनों ने उसे कराहते हुए देखा तो उससे पूछताछ की और कपड़े उतरवाकर देखा तो वे जख्म देखकर सिहर उठे। तब बच्चे ने सारा घटनाक्रम सुनाया। इसके बाद परिजन बीती रात महाराजपुरा थाना इलाके में पहुंचे और पुलिस को सारी जानकारी दी। पुलिस ने कोचिंग संचालक चंद्रकांत मिश्रा, प्रेम शर्मा, टीचर अभिषेक, राहुल और संकेत के खिलाफ मारपीट और किशोर न्याय अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।