माता-पिता के बीच मामूली कहासुनी के बाद दो बहनों ने जहर खाकर की आत्महत्या
पीलीभीत के पूरनपुर में माता-पिता के बीच मामूली कहासुनी से आहत दो सगी बहनों ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। दोनों को इलाज के लिए सीएचसी से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।
पूरनपुर के मोहल्ला राजागंज बैंड वाली गली निवासी आसिम रजा उर्फ बब्लू नगर पालिका के सभासद हैं। परिजनों के मुताबिक रविवार दिन में सभासद की पत्नी से मामूली बात पर कहासुनी हो गई। इससे आहत उनकी बड़ी बेटी कशिश (20) और मुन्नी (18) ने जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों की हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। सूचना पर सीओ आलोक कुमार, कोतवाल पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए।
पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। शोक जताने के लिए सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। देर शाम फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पूरनपुर के पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता सहित कई अन्य सभासद भी शोक जताने पहुंचे।