यूपी: प्रेमी के साथ पत्नी के जाने से आहत पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
यूपी के शाहजहांपुर में प्रेम प्रसंग में एक और मौत हो गई है। यहां प्रेमी के साथ पत्नी के जाने से आहत पति ने शुक्रवार को जान दे दी। शव कमरे में फंदे पर लटका मिला। बेटे की मौत से परिवार सदमे में है।
गढ़िया रंगीन क्षेत्र के खमरिया गांव निवासी रामलखन की पत्नी 20 दिन पहले अपने प्रेमी के साथ चली गई। कई दिन तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। जिस कारण वह परेशान थे। गुरुवार रात खाना खाने के बाद कमरे में सो गए। शुक्रवार सुबह कमरे की दीवार के रोवा में रस्सी के फंदे से शव लटका मिला।
पुलिस ने की पूछताछ
पुलिस ने रामलखन के स्वजन व ग्रामीणों से पूछताछ की गई। प्रभारी निरीक्षक राजितराम ने बताया कि युवक के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी।पुलिस के पहुंचने से पहले ही स्वजन ने शव फंदे से नीचे उतार लिया था। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
अब तक नहीं मिली है तहरीर
स्वजन ने पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा है, लेकिन अब तक तहरीर नहीं मिली है। महिला के प्रेमी के साथ जाने की भी कोई सूचना नहीं दी गई। फिलहाल पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। पुलिस फिलहाल पत्नी की भी तलाश कर रही है।