केंद्र पर खरगे ने बोला हमला, बोले- जनता को अब और धोखा नहीं दे सकती सरकार

केंद्र सरकार ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को लेकर अहम कदम उठाया है। इसको लेकर विपक्षी दल सरकार की आलोचना कर रहे हैं। वहीं अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। खरगे ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी लोगों का कितना भी ध्यान भटका ले, लेकिन अब जनता को धोखा नहीं दिया जा सकता है।

खरगे ने आगे कहा कि निरंकुश सरकार के वापस जाने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। देश के 140 करोड़ लोगों ने बदलाव लाने का फैसला कर लिया है।

बता दें कि मुंबई में विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की बैठक हो रही है। खरगे ने ‘एक्स’ पर विपक्षी दलों को नेताओं के साथ एक फोटो पोस्ट की है। उन्होंने पोस्ट कर लिखा, ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया… हम प्रगतिशील, कल्याण और समावेशी भारत के लिए एकजुट है।

देश में तानाशाही चल रही है: कांग्रेस

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की है। कांग्रेस नेता ने कहा कि संसद के विशेष सत्र के एजेंडे को लेकर सस्पेंस है। कौन सा बिल आएगा, कौन सा नहीं आएगा… कुछ पता नहीं। अगर आप विशेष सत्र बुलाना चाहते हैं तो पहले आपको बुलाना चाहिए विपक्ष को विश्वास में लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाएं। क्या देश में तानाशाही चल रही है।

‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर समिति

बता दें कि केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्पति रामनाथ कोविंद को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को लेकर बनाई एक समिति का अध्यक्ष बनाया है। कोविंद रिपोर्ट तैयार करेंगे कि देश में एक साथ लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कैसे कराए जा सकते हैं। जासे साल 1967 तक होता था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker