स्काई फोर्स की शूटिंग के लिए यूपी पहुंचे अक्षय कुमार, बाइक चलाते हुए पुलिस वालों को दिए हाई-फाईव
अभिनेता अक्षय कुमार यूपी के सीतापुर पहुंचे। सीतापुर अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म स्काई फोर्स की शूटिंग के लिए आए हैं। उनकी एक वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने शेयर की है। इस वीडियो में अक्षय कुमार बाइक चलाते हुए दिख रहे हैं। अक्षय कुमार ने एक खाली मैदान में बाइक चलाई जहां उनके फैंस की भीड़ जमा थी। एक तरफ आम जनता की भीड़ तो एक तरफ पुलिस वालों की भी भीड़ दिखी। पहले अक्षय कुमार ने पुलिस वालों से भी हाथ मिलाए और उन्हें हाई-फाईव दिए उसके बाद अपने फैंस के पास पहुंचे।
अभिनेता की एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ मैदान के बाहर और आस-पास और अंदर जमा थी। अक्षय ने बाइक चलाते हुए अपने पुलिस वालों और अपने फैंस से हाथ मिलाया। पुलिस वाले अक्षय कुमार की सुरक्षा के साथ उनके फैंस को काबू करने में लगे रहे। पुलिस वालों से मिलने के बाद अक्षय ने फैंस के पास जाकर बाइक पार्क की और अपने फैंस के सामने हाथ जोड़े। वीडियो में अक्षय सफेद और नीली धारीदार शर्ट, डेनिम जींस और जूते पहने दिखे। उन्होंने काला चश्मा भी पहना था।
अक्षय कुमार उत्तर प्रदेश में स्काई फोर्स नाम की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। हालांकि, अक्षय ने अभी तक फिल्म की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इसके अलावा, अक्षय सोरारई पोटरू के हिंदी रीमेक में भी काम कर रहे हैं जिसके नाम की अभी घोषणा नहीं की गई है। ये फिल्म फरवरी 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार होगी। फिल्म में राधिका मदान और परेश रावल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।