बैंक नोटिस पर सनी देओल ने दी प्रतिक्रिया, कहा- मैं ऐसी चीजों पर रिएक्ट नहीं करता क्योंकि मुझे पता…
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल इन दिनों उनकी फिल्म गदर 2 को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही हैं और अभी तक कई रिकॉर्ड्स बना चुकी हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म कमाई में बाहुबली 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। वहीं कुछ वक्त पहले सनी देओल उनके एक बंगले की नीलामी को लेकर भी खबरों में थे। ऐसे में अब सनी ने उस पर रिएक्ट किया है…
हल निकाल लिया है…
सनी देओल ने बंगले की बात पर ‘जूम’ से बात करते हुए कहा, ‘मैं ऐसी चीजों पर रिएक्ट नहीं करता क्योंकि मुझे पता है कि मेरे पास क्या है, मुझे क्या करना है और क्या समस्याएं थीं और मैंने उनका हल निकाल लिया है, लेकिन जो बात दुखी कर गई वो यह कि उन्होंने न्यूजपेपर में नोटिस प्रिंट करवाया।’ सनी कहते हैं, ‘मैंने कहा कि इससे उन्हें क्या मिल रहा है? ये मेरी समस्या है और इस में गलत क्या है? एक इंसान बिजनेस करता है, नुकसान होता है और जब नुकसान का भुगतान नहीं हो पाता है, तो आपके पास प्रॉपर्टी है, जिससे आप उसका पूरा भुगतान कर सकते हैं।’
फैन्स को क्यों दर्द दे रहे?
सनी आगे कहते हैं, ‘ये जिंदगी का एक नॉर्मल फॉर्मेट है और ये मेरी व मेरे पापा की मेहनत की कमाई है। लेकिन इस बारे में बात ही क्यों करनी है? लेकिन कुछ लोग इसे एन्जॉय कर रहे थे। मैंने ऐसा कई बार देका है और मैं खुद से कहता हूं- कैरी ऑन। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि मैं जानता हूं कि मैं कौन हूं… लेकिन आप मेरे फैन्स को क्यों दर्द दे रहे हो? लेकिन मैं उन्हें कहता हूं- ‘सब बढ़िया है।’
क्या था पूरा मामला
याद दिला दें कि करीब एक हफ्ते पहले सनी देओल के जुहू स्थित बंगले की नीलामी का नोटिस अखबार में आया था। बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) की ओर से जारी नोटिस में बताया गया था कि उन पर 56 करोड़ रुपये का लोन बकाया है। हालांकि बाद में बीओबी ने एक दूसरे नोटिस में कहा था कि 20 अगस्त को जारी नोटिस को ‘तकनीकी कारणों से वापस लिया जाता है।’ गौरतलब है कि सनी देओल इन दिनों फिल्म गदर 2 को लेकर खूब वाहवाही लूट रहे हैं।