उर्वशी रौतेला की एक मिनट की कमाई जानकर उर्फी जावेद हुई हैरान, कही यह बात

उर्वशी रौतेला चर्चाओं में रहना अच्छे से जानती हैं। भले ही एक्टिंग की दुनिया में उर्वशी का सिक्का न चला हो, लेकिन मॉडलिंग में उनका कोई जवाब नहीं। उर्वशी कई बार अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और एक्सपेंसिव चीजें पहनने के लिए लाइमलाइट बटोरती हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने कबूल किया कि वह दिन में करोड़ों की कमाई करती हैं। अब उर्फी जावेद ने उनकी कमाई पर रिएक्शन दिया है।

उर्वशी रौतेला की कमाई जान उर्फी जावेद को लगा झटका

उर्फी जावेद ने उर्वशी रौतेला की कमाई पर हैरानगी जताई है। वह उर्वशी की एक दिन की कमाई जानकर हैरान हैं। ‘बिग बॉस ओटीटी’ फेम एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उर्वशी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस अपनी कमाई पर रिएक्ट करती दिख रही हैं।

क्लिप शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा, “वह हर दिन करीब 300 से 400 करोड़ रुपये कमा रही हैं। वाह, क्या प्रेरणा है।”

कितना कमाती हैं उर्वशी रौतेला?

उर्वशी रौतेला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी कमाई पर रिएक्ट करती दिख रही हैं। जब एक पैपराजी ने उर्वशी रौतेला से पूछा कि एक मिनट में एक करोड़ रुपये चार्ज करने वाली उर्वशी रौतेला हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस बनने पर कैसा महसूस करती हैं

इस पर उर्वशी ने कहा-

यह अच्छी चीज है। हर सेल्फ मेड एक्टर या एक्ट्रेस, हर कोई यह दिन देखे।

उर्वशी की कमाई से फैंस भी हैरान

उर्वशी रौतेला का ये वीडियो देख उर्फी जावेद ही नहीं बल्कि फैंस भी हैरान हैं। एक यूजर ने कहा, ‘ये काम कहां कर रही है। दिखाई नहीं दे रहा।’ एक ने कमेंट किया, ‘कितना फेकती है ये।’ एक ने लिखा, ‘इसलिए कोई इसको मूवी में नहीं ले रहा। कोई उसका खर्च नहीं उठा सकता है।’

एक और यूजर ने कहा, ‘किस बात के लिए हाइएस्ट पेड।’ एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘इतना तो मैंने भी अपने मां-पापा के सामने नहीं फेंका।’ कई लोग उन्हें झूठा बता रहे हैं।

करण जौहर की फिल्म में उर्वशी बनेंगी एजेंट

उर्वशी रौतेला जल्द ही करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ‘एजेंट’ में नजर आएंगी। कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने ‘नई शुरुआत’ करते हुए एक पोस्ट भी शेयर किया था। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker