एमएलसी राधा चरण सेठ की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में ED ने भेजा नोटिस
जदयू के विधान परिषद में सदस्य एमएलसी राधा चरण सेठ की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। बालू के अवैध कारोबार मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने सेठ और उनके पुत्र कन्हैया को पूछताछ का नोटिस भेजा है।
आरा-बक्सर स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से जेडीयू के एमएलसी राधा चरण सेठ पर आरोप है कि वे बिहार में बालू माफियाओं के साथ मिलकर बालू के अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं।
प्रवर्तन निदेशालय ने इस वर्ष जून महीने में सेठ के अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा था। इसके पहले फरवरी महीने में टैक्स चोरी मामले में आयकर विभाग ने सेठ के घर छापा मारा था।
सूत्रों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय की पटना इकाई ने राधाचरण सेठ और उनके पुत्र को पूछताछ के लिए यह नोटिस जारी किया है। दोनों को 15 दिनों के अंदर निदेशालय के कार्यालय में आने के लिए कहा गया है।