दिल्ली: सिविल लाइंस के सर्वोदय विद्यालय में 12वीं की छात्रा तीसरी मंजिल से लगाई छ्लांग, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती
दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में स्थित एसबीबीएम सर्वोदय विद्यालय में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 12वीं की छात्रा ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी।
छात्रा को तुरंत सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।
छात्रा की हालत बेहद गंभीर होने के चलते अभी तक पुलिस उसका बयान नहीं ले सकी है। अब तक हुई जांच में भी यह पता नहीं चल सका है कि छात्रा स्कूल की बिल्डिंग से क्यों कूदी।
जानकारी के अनुसार छात्रा बेहद गरीब परिवार से है और उसके पिता एक कपड़े की दुकान में काम करते हैं।