आठ संसदीय स्थायी समितियों का पुनर्गठन, पी चिदंबरम होम पैनल में हुए नियुक्त

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आठ संसदीय स्थायी समितियों (डीआरएससी) का पुनर्गठन किया। संसदीय स्थायी समितियों की 31 सदस्यीय होम पैनल में कांग्रेस के वरिष्ठ राज्य सभा सांसद और देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को शामिल किया गया है।

राज्यसभा के सभापति ने चिदंबरम को गृह मामलों की संसदीय स्थायी समिति के सदस्य के रूप में ऐसे समय में नियुक्त किया जब पैनल तीन प्रस्तावित विधेयकों पर चर्चा कर रहा है। जिनका उद्देश्य भारतीय न्याय संहिता बिल, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता बिल 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम बिल को बदलना है। तीनों विधेयकों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 11 अगस्त को संसद में पेश किया था।

रंजन चौधरी पहले से होम पैनल के सदस्य

स्थायी समितियें से संबंधित 24 विभाग होते हैं। इनमें से हर एक समिति में 31 सदस्य हैं, जिसमें 21 लोकसभा और 10 राज्यसभा से सांसद होते हैं। दरअसल, पी. चिदम्बरम की नियुक्ति कांग्रेस के पी. भट्टाचार्य के रिटायर होने के बाद खाली हुई जगह के रूप में हुई। वहीं, पार्टी के लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी पहले से ही बीजेपी सांसद बृज लाल की अध्यक्षता वाले होम पैनल के सदस्य हैं।

कांग्रेस के जयराम रमेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी समिति के अध्यक्ष

राज्यसभा ने 28 अगस्त को एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा है, “राज्यसभा के सभापति ने लोकसभा अध्यक्ष के परामर्श से प्रशासनिक अधिकार क्षेत्र के तहत आने वाले आठ विभाग संबंधित संसदीय स्थायी समितियों का पुनर्गठन किया है। इसके अलावा, राज्यसभा के चेयरमैन ने कांग्रेस सांसद जयराम रमेश को विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

बता दें कि छह प्रमुख संसदीय समितियों में गृह, आईटी, रक्षा, विदेश, वित्त और स्वास्थ्य के अध्यक्ष सभी बीजेपी या उसके सहयोगियों के पास हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker