यूपी: इटावा में पुलिस और गौ तस्कर के बीच मुठभेड़, हुए गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक संक्षप्ति मुठभेड़ के बाद एक शातिर गो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित मांस की सप्लाई करने वाला गौ तस्कर जफर उर्फ जफरुद्दीन मोटरसाइकिल से मध्य प्रदेश के भिंड जा रहा है। 

सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार सिंह की अगुवाई में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान, नया शहर चौकी प्रभारी मिलन सिरोही ने पुलिस टीम के साथ सुनवारा बाईपास हनुमान टीला पर गुरुवार और शुक्रवार की रात करीब दो बजे घेराबंदी की। खुद को घिरा हुआ देख कर गौ तस्कर ने इटावा की तरफ भागना शुरू कर दिया।

पुलिस ने जफरुद्दीन को आत्म समर्पण के लिए ललकारा लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस की ओर से आत्मरक्षा में चलाई गई गोलियों से जफरुद्दीन घायल हो गया। गौ तस्कर के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा दो जिंदा कारतूस ओर दो खाली खोखा बरामद किए गए हैं।

जफर के खिलाफ इटावा की कोतवाली,सिविल लाइन, इकदिल और बसरेहर पुलिस थानों में हत्या के प्रयास, लूट गौ तस्करी समेत छह आपराधिक मामले दर्ज है। जिला अस्पताल के डॉ. वरुण चौधरी ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश को पुलिस रात दो बजकर 28 मिनट पर इमरजेंसी में लेकर के आई है जिसके बाद उसका उपचार  चल रहा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker