यूपी के बहराइच में लगातार बारिश के कारण गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबकर युवक की दर्दनाक मौत
मटेरा (बहराइच), समोखन गांव में बारिश के चलते कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई। मलबे में दबकर युवक की मौत हो गई। राजस्व अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है।शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
नानपारा तहसील क्षेत्र के समोखन गांव निवासी संतराम (40) मंगलवार रात गांव स्थित दुकान से खरीददारी कर घर वापस जा रहा था। जैसे ही वह घर के निकट पहुंचा राजाराम के घर की कच्ची दीवार बारिश के चलते भरभराकर गिर गई। मलबे में ही संतराम दब गया। चीख पुकार सुनकर जब तक परिवार के लोग मौके पर पहुंचकर कुछ समझ पाते उसकी मौत हो गई। युवक के मौत की खबर मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया।
सूचना पुलिस व राजस्वकर्मियों को दी गई। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार वर्मा ने स्थिति का अवलोकन किया है। उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट मिलने पर आपदा राहत कोष से परिवार को आर्थिक मदद दिलाई जाएगी।