क्या आप जानते है विश्व का सबसे पुराना पर्वत कौन सा है?
जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
1. एक घंटा में कितने सेकंड होते हैं?
उत्तर. एक घंटा यानी कि 3600 सेकंड.
2. मेढक के बच्चे को…के नाम से जाना जाता है.
उत्तर. मेढक का डिंभकीट या टैडपोल के नाम से जाना जाता है.
3. बर्फ से बने घर का नाम बताएं?
उत्तर. बर्फ से बने घर को इग्लू कहा जाता है.
4. उस पक्षी का नाम बताइए जो सबसे बड़े अंडे देता है?
उत्तर. शुतुरमुर्ग सबसे बड़े अंडे देता है.
5. भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन सा है?
उत्तर. रीवर डॉल्फिन
6. भारत के राष्ट्रीय विरासत पशु का नाम बताएं?
उत्तर. हाथी देश का हेरिटेज एनिमल है.
सभी जंगली एशियाई हाथियों में से आधे से अधिक भारत में पाए जाते हैं, जिनमें से लगभग 10,000 देश के उत्तर-पूर्व में हैं. भारत का इतिहास हाथियों के बिना अधूरा है. शेर भले ही जंगल का राजा कहलाता है, लेकिन वह हाथी से कभी भी लड़ना नहीं चाहता. हाथी अगर बाघ या शेर को अपने पैर की ठोकर मार दे तो उनके दांत निकल जातें है और मौत भी हो सकती है.
7. विश्व का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है?
उत्तर. विश्व का सबसे ऊंचा पर्वत माउंट एवरेस्ट है.
नेपाली में सगरमाथा कही जाने वाली यह चोटी दुनिया की सबसे ऊंची चोटी है. साल 1955 में भारत ने इसका सर्वे किया और ऊंचाई 8,848 मीटर बताई. ब्रिटिश सर्वेयर सर जॉर्ज एवरेस्ट के सम्मान में इस पर्वत शिखर को माउंट एवरेस्ट नाम दिया गया.
8. रेडियो का आविष्कार किसने किया?
उत्तर. गुग्लिल्मो मार्कोनी को रेडियो के जनक के रूप में जाना जाता है.
9. विश्व का सबसे पुराना पर्वत कौन सा है?
उत्तर. अरावली है.
भूवैज्ञानिक इतिहास के अनुसार अरावली पर्वत विश्व का सबसे पुराना पहाड़ हैं, जो भारत के उत्तर-पश्चिम में स्थित है. राजस्थान का विश्व प्रसिद्ध हिल स्टेशन माउंट आबू अरावली रेंज में ही स्थित है.
10. पानी के नीचे दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है?
उत्तर. पानी के नीचे का दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत है, जिसे मौना केआ कहा जाता है
प्रशांत महासागर में हवाई के पास यह पर्वत है, जब इसके पानी के नीचे के आधार से मापा जाता है तो इसकी ऊंचाई लगभग 10,200 मीटर है.