पुलिस विभाग में निकली नौकरियां, जानिए पूरा विवरण

पुलिस विभाग (Police Department) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए बेहतरीन अवसर है. इसके लिए तमिलनाडु यूनिफ़ॉर्मड स्टाफ रिक्रूटमेंट बोर्ड (TNUSRB) ने 3359 कांस्टेबल, जेल वार्डन और फायरमैन के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आरम्भ की है. आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी दिनांक 17 सितंबर है. इच्छुक कैंडिडेट्स TNUSRB के ऑफिशियल पोर्टल tnusrb.tn.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. TNUSRB Bharti के तहत कुल 3359 पदों को भरा जाएगा.

पदों का विवरण:-
इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 3359 पदों को भरना है, जिनमें से 2576 पुरुष कैंडिडेट्स के लिए और 783 महिला कैंडिडेट्स के लिए हैं.

आयु सीमा:-
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 1 जुलाई, 2023 तक 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट दी गई है.

आवेदन शुल्क:-
कैंडिडेट्स जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर ₹250 रुपये का भुगतान करना होगा.

ऐसे करें आवेदन:-
TNUSRB के ऑफिशियल पोर्टल tnusrb.tn.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर कांस्टेबल पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्टर करें तथा आवेदन के साथ आगे बढ़ें.
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker