रजनीकांत ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात, अयोध्या में राम लला के करेंगे दर्शन
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत यूपी के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। साथ ही अभिनेता रजनीकांत अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘जेलर’ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिखाने को इच्छुक हैं। तीन दिन की यूपी यात्रा पर शुक्रवार शाम लखनऊ पहुंचे सुपर स्टार रजनीकांत ने मीडिया से कहा कि वह मुख्यमंत्री के साथ ही अपनी फिल्म जेलर देखेंगे। उन्होंने आज मीडिया से भी बात की और अपने कार्यक्रम के बारे में कुछ जानकारी दी।
रजनीकांत ने मीडिया के सामने बताया कि वो यूपी के सीएम से मुलाकात करेंगे और उन्हें फिल्म जेलर दिखाएंगे। रजनीकांत से पूछा गया कि सीएम से और किन मुद्दों पर चर्चा होनी है तो इस पर उन्होंने जवाब में कहा कि इस बार वे केवल फिल्म दिखाने के लिए आए हैं। साथ ही उनसे अयोध्या के कार्यक्रम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कल उनका प्रोग्राम है अयोध्या जाने और राम लला के दर्शन करने का। साथ ही उन्होंने फिल्म के अच्छे रिव्यू पर फैंस को धन्यवाद भी किया। शुक्रवार को यूपी पहुंचे रजनीकांत लखनऊ में रुके हैं। होटल ताज में रुके रजनीकांत ने मीडिया से बात करते हुए ये भी कहा कि उन्हें लखनऊ में बहुत अच्छा लग रहा है। उन्हें यहां बहुत मजा आ रहा है।
जल्द ही रजनीकांत सीएम योगी से मिलेंगे और उन्हें फिल्म दिखाएंगे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या के दौरे पर हैं। शनिवार शाम सीएम अयोध्या से लौटेंगे। माना जा रहा है कि जेलर फिल्म राज्य में टैक्स फ्री हो सकती है। फिल्म जेलर की बात करें तो इस फिल्म में रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म ने देशभर में धमाल मचा दिया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई है और एक हफ्ते में फिल्म ने करोड़ों की कमाई कर ली है।