दिल्ली: बवाना की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, छह दमकलकर्मी घायल
नई दिल्ली, दिल्ली के बवाना में बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब इलाके में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गईं।
आग कितनी भीषण थी उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घटनास्थल पर दमकल की कुल 30 गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
दमकल विभाग के अनुसार राहत-बचाव कार्य के दौरान दमकल विभाग के कुल छह कर्मी घायल हुए हैं। आग बुझाने का कार्य अब भी जारी है।