चंबल में रेत माफिया का कहर, वन विभाग की टीम पर हमला, जब्त ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर हुए फरार

चंबल में रेत माफियाओं की दबंगई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। रेत माफियाओं ने राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण विभाग की टीम पर हमला किया और जप्त किए गए रेत से भरे ट्रैक्टर- ट्राली लेकर फरार हो गए। गनीमत रही कि हमले में कोई वनकर्मी घायल नहीं हुआ है। शिकायत मिलने के बाद विजयपुर पुलिस ने जांच शुरू की है। घटना विजयपुर नगर के सामूदायिक अस्पताल के पास की बताई जा रही है। 

बताया जाता है कि अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त करके पुलिस थाने लेकर जा रही राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण विभाग की टीम पर 10 से 15 रेत माफियाओं ने अचानक आकर हमला कर दिया। जब तक वन कर्मी संभल पाते तब तक आरोपी रेत माफिया उनसे जप्त ट्रैक्टर ट्रॉली को छीनकर वहां से फरार हो गए। इस तरह की घटना विजयपुर में पहली बार नहीं हुई है। पहले भी रेत माफिया प्रशासन पुलिस और वन विभाग के अमले पर हमले करता रहा है। 

लोगों का कहना है कि रेत माफियाओं के खिलाफ कोई सख्त एक्शन नहीं लिए जाने के कारण उनके हौसले बुलंद हैं। यह स्थिति तब है जब जिले में रेत की एक भी वैध खदान नहीं है। रेत माफिया जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों में खुलेआम रेत का उत्खनन और परिवहन करके लंबे समय से रेत का अवैध कारोबार कर रहे हैं। 

इस बारे में राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण विभाग टीम के वनपाल दिनेश शर्मा का कहना है कि गस्ती के दौरान उन्हें रेत का अवैध उत्खनन करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली मिला था। इसे उन्होंने जप्त कर लिया था, वह उसे विजयपुर थाने में सुरक्षा के लिए रखवाने के लिए ला ही रहे थे तभी थाने से कुछ ही दूरी पर सामुदायिक अस्पताल के पास 10 से 15 रेत माफियाओं ने लाठी-डंडों से हमला करके जप्त ट्रैक्टर ट्रॉली को छीन लिया। थाने में शिकायत दी है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker