कल बीड का दौरा करेंगे शरद पवार, कहा – मैं पूरे महाराष्ट्र में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिल रहा हूं

महाराष्ट्र, महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों सरगर्मी तेज है। राज्य में कई उठा-पटक देखने को मिल रहे हैं। हाल ही मेंभतीजे अजित और चाचा शरद के बीच हुई गुप्त मीटिंग के बाद राजनितिक गलियारों में शोर मचा हुआ है। वहीं,16 अगस्त (बुधवार) को एनसीपी प्रमुख शरद पवार का एक और बयान सामने आया है।

छत्रपति संभाजी नगर में एनसीपी प्रमुख ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह पिछले 8-10 दिनों से पूरे महाराष्ट्र में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं। उन्होंने कहा,

दो दिन पहले सोलापुर के सांगोला इलाके में कम से कम 1000 लोगों ने अलग-अलग जगहों पर मेरी कार रोकी। पुणे, सतारा और अन्य स्थानों पर पार्टी के कई कार्यकर्ता मुझसे मिलने आए। मैं कल बीड का दौरा करूंगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker