राघव चड्ढा ने X पर बदला बायो, लिखा सस्पेंडेड सांसद
नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद जो वर्तमान में सदन से निलंबित कर दिए गए हैं उन्होंने अपना ट्विटर (एक्स) बायो बदल लिया है।
राघव ने शुक्रवार को राज्यसभा से हुए निलंबन के एक दिन बाद अपना एक्स बायो बदला है। चड्ढा जिन पर दिल्ली सेवा बिल पास होने के दौरान राज्यसभा में हुई वोटिंग में गलत हस्ताक्षर करने का आरोप लगा है, विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया गया है।
इसी के तहत विशेषाधिकार समिति मामले की जांच करेगी। इसी को आधार बनाते हुए राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को राघव को सदन से निलंबित कर दिया था। उनका यह निलंबन तब तक जारी रहेगा जब तक विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट नहीं आ जाती।
राघव चड्ढा का क्या है कहना
अपने निलंबन पर राघव चड्ढा ने कहा था कि उन्हें सिर्फ इसलिए निलंबित किया गया है क्योंकि उन्होंने भाजपा के सरकार के इतने बड़े नेताओं के सामने दृढ़ता से सदन में अपनी बात रखी।