उत्तराखंड में बारिश का कहर, दून समेत छह जिलों में तीन दिन तेज वर्षा का रेड अलर्ट जारी
देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की वर्षा आफत बन गई है। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में आपदा के हालात हैं। देहरादून में भी कई क्षेत्रों में मूसलधार वर्षा से भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिन मौसम के लिहाज से भारी पड़ने की आशंका है। वहीं दून समेत छह जिलों में भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है। जबकि, अन्य जिलों में तीव्र बौछार का क्रम बना रह सकता है।
जून माह में मानसून के शुरू होने के बाद से ही प्रदेश में भारी वर्षा व आपदा का दौर जारी है। राज्य में मानसूनी वर्षा लोगों के लिए आफत बन गई। मौसम विभाग ने देहरादून समेत छह जिलों में अत्यंत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, अन्य जिलों में तीव्र बौछार का क्रम बना रह सकता है।
शुक्रवार को भी दून में रहा बादलों का डेरा
बीते दिन दून में बादलों का डेरा रहा, कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई। हालांकि, बीते गुरुवार भी रात शहर के कई हिस्सों में भारी वर्षा हुई थी, जिससे शहरी क्षेत्र जलमग्न हो गए और घरों-दुकानों में भी पानी घुसने की सूचना है। शुक्रवार सुबह देहरादून-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोहंड के पास भूस्खलन और भूधंसाव के कारण घंटों आवाजाही बंद रही।
वहीं, मसूरी हाईवे पर भी मालसी में भूधंसाव के कारण पुस्ता ढह गया और फुटपाथ समेत सड़क का बड़ा हिस्सा धराशायी हो गया।
बारिश से सड़कें जलमग्न
वर्षा में दून की सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती हैं, जिससे यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। शुक्रवार को चंद्रबनी चोइला मार्ग पर भारी जलभराव हो गया। इस बीच स्कूल की छुट्टी होते ही एक अभिभावक बच्चों को लेकर घर की ओर निकले। तभी अचानक उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई। बच्चों ने किसी तरह मोटरसाइकिल को संभाला और चोटिल होने से बचे l