प्राइमरी शिक्षकों के तबादलों को लेकर शासन ने 13 अगस्त तक मांगी ये सूचना, सभी BSA को मिला ये आदेश
परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के अंतर-जनपदीय पारस्परिक तबादले के लिए अर्ह और अनर्ह आवेदन की सूचना 13 अगस्त तक मांगी गई है।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने इस संबंध में सोमवार को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के पोर्टल पर अनर्ह रजिस्ट्रेशन पत्र को निरस्त करने, अर्ह रजिस्ट्रेशन पत्र को सबमिट करने और स्थानान्तरण का लाभ लेने संबंधी सूचना देने को कहा है।
अंतर जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए शिक्षकों से 10 से 24 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद अर्ह रजिस्ट्रेशन पत्र को 31 जुलाई तक सबमिट करने की कार्यवाही की गई थी।
कार्यमुक्त/कार्यभार ग्रहण करने की भी मांगी सूचना
अंतर जनपदीय स्थानान्तरण के तहत स्थानान्तरित परिषदीय शिक्षक और शिक्षिका के कार्यमुक्त/कार्यभार ग्रहण कराने की सूचना मांगी गई है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी बीएसए को पांच अगस्त को भेजे पत्र में कार्यमुक्त/कार्यभार ग्रहण करने की ऑनलाइन फीडिंग नौ अगस्त तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। 16 से 18 अगस्त तक स्थानान्तरित शिक्षकों की ऑनलाइन तैनाती की जानी है।