यहाँ निकली पुलिस कांस्टेबल की तीन हजार से ज्यादा नौकरियां, तुरंत करें आवेदन
पुलिस विभाग में कांस्टेबल बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर आया है. राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल के बंपर पदों पर नौकरियां निकाली हैं. जिसके लिए 10वीं, 12वीं पास कैंडिडेट्स से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. कुल 3578 पदों पर वेकेंसी निकाली गई हैं. जिनके जरिए कांस्टेबल जनरल, कॉन्स्टेबल ड्राइवर, कॉन्स्टेबल बैंड सहित अन्य कांस्टेबल के पद भरे जाएंगे. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, पदों के लिए कैंडिडेट्स से 7 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. कैंडिडेट्स को आधिकारिक पोर्टल recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए 28 अगस्त तक समय दिया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 7 अगस्त 2023
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 28 अगस्त 2023
शैक्षणिक योग्यता:-
जिला पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए 12वीं पास, आरएसी व एमबीसी बटालियन में कांस्टेबल पद के लिए 10वीं पास एवं पुलिस दूरसंचार में कांस्टेबल के लिए मैथ्स फिजिक्स के साथ 12वीं पास करने वाले कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. साथ ही कॉन्स्टेबल ड्राइवर पदों के लिए एक साल पहले बना ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
शारीरिक योग्यता:-
आवेदन करने के लिए पुरुष कैंडिडेट्स की न्यूनतम हाईट 168 सेंटीमीटर और सीने की चौड़ाई 81 सेंटीमीटर एवं फुलाकर 86 सेंटीमीटर होनी चाहिए. वहीं महिलाओं की हाईट 152 सेंटीमीटर या उससे से अधिक और वजन कम से कम 47.5 किलोग्राम होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया:-
कैंडिडेट्स को कांस्टेबल भर्ती के तहत लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होना होगा.