UP में निकली बंपर नौकरियां, ये लोग कर सकेंगे आवेदन
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है. इसके लिए UPSSSC ने जूनियर असिस्टेंट, क्लर्क और अन्य पदों के लिए UPSSSC Recruitment 2023 नोटिफिकेशन जारी की है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स UPSSSC के ऑफिशियल पोर्टल upsssc.gov.in पर जाकर डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
पदों का विवरण:-
UPSSSC के ऑफिशियल पोर्टल upsssc.gov.in पर क्लर्क, जूनियर असिस्टेंट (JA) और असिस्टेंट लेवल 3 सहित 3,831 विभिन्न पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
महत्वपूर्ण तिथियां:-
UPSSSC क्लर्क और जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 12 सितंबर से आरम्भ होने वाली है और 3 अक्टूबर, 2023 तक जारी रहेगी.
आवेदन शुल्क:-
अनारक्षित (UR), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) एवं अन्य पिछड़ी जाति (OBC) जैसी कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले कैंडिडेट्स को 25 रुपये का ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
ऐसे करें आवेदन:-
UPSSSC के ऑफिशियल पोर्टल upsssc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क भर्ती 2023 के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें.
एक नई विंडो खुलेगी, अपना पंजीकरण करें.
अब लॉग इन करें और आवेदन फॉर्म भरने के लिए आगे बढ़ें.
आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
अंतिम पृष्ठ डाउनलोड करें और आगे उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट लें.
शैक्षणिक योग्यता:-
जिन कैंडिडेट्स के पास UPSSSC प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2022 में वैध स्कोर है, वे इन पदों के लिए मुख्य परीक्षा में भाग लेने के योग्य होंगे. UPSSSC PET 2022 अंकों का उपयोग करके मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और इस सूची से चुने गए व्यक्तियों को लिखित परीक्षा देने के लिए बुलाया जाएगा. इसके अतिरिक्त विवरण के लिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे नोटिफिकेशन और आधिकारिक वेबसाइट देखें.