उत्तराखंड में बारिश ने मचाया कहर, 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत

उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात कई स्थानों पर अतिवृष्टि से भारी नुकसान पहुंचा है। धनोल्टी के मरोड़ा गांव में एक मकान ढहने से दो बच्चों की मौत हो गई। डाकपत्थर में एक किशोर और सहस्रधारा में एमबीबीएस की छात्रा की बहने से मौत हो गई। वहीं, गौरीकुंड में गुरुवार रात को भूस्खलन के मलबे से दो ढाबे और एक खोखा बहने से लापता होने वालों की संख्या 17 से बढ़कर 20 हो गई है। बरामद तीनों शवों की शिनाख्त हो गई है।

टिहरी जिले की धनोल्टी तहसील के मरोड़ा गांव में अतिवृष्टि से प्रवीण दास के मकान की दीवार ढह गई। उनकी 12 वर्षीय बेटी स्नेहा और 10 साल के बेटे रणवीर सिंह की दबने से मौत हो गई। दूसरी घटना देहरादून जिले के डाकपत्थर स्थित शक्तिनहर में हुई। दोपहर के समय सरस्वती विहार निवासी संजय पैन्यूली का 17 वर्षीय बेटा आदित्यवर्धन नहर में बह गया।

एसडीआरएफ ने उसका शव नहर से बरामद किया। तीसरी घटना सहस्रधारा पिकनिक स्पॉट में हुई। घूमने गई युवती नदी में बह गई। एसडीआरएफ के जवानों ने एक किमी दूर बेहोशी की हालत में रेस्क्यू कर उसे कोरोनेशन जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं चमोली जिले के कई गांवों में भूस्खलन से भारी नुकसान पहुंचा है। जोशीमठ के गांव में लोगों ने भागकर जान बचाई।

औली में रोपवे के टावर को नुकसान: औली में जीएमवीएन के रोपवे के टावर नंबर-दो को भूस्खलन से नुकसान पहुंचा है। थेंगना गांव में लगभग 50 नाली कृषि भूमि के साथ ही बिजली के खंभे बह गए हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker