केंद्र सरकार के कई विभागों में निकली नौकरियां, जानिए पूरी डिटेल्स

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियरों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके साथ ही आवेदन लिंक भी एक्टिव हो गया है. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स SSC के ऑफिशियल पोर्टल ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. CPWD, MES, BRO, NTRO आदि समेत केंद्र सरकार के कई विभागों में सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए 1324 जूनियर इंजीनियरों के पदों (SSC JE Recruitment) पर भर्ती की जा रही है. इन पदों पर चयन ऑनलाइन परीक्षा और उसके बाद डिस्क्रिप्टिव टाइप की परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. SSC JE 2023 के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स को ग्रेजुएट होना चाहिए. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, तो 26 जुलाई से 16 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 26 जुलाई 2023
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 16 अगस्त 2023

पदों का विवरण:-
आयोग में लगभग 1324 रिक्तियां निम्नानुसार विभाजित हैं:
सीमा सड़क संगठन (BRO) (केवल पुरुष उम्मीदवार)
जेई (सी): 431
जेई (ईएंडएम): 55
केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD)
जेई (सी): 421
जेई (ई): 124
केंद्रीय जल आयोग (CWC)
जेई (सी): 188
जेई (एम): 23
फरक्का बैराज परियोजना
जेई (सी): 15
जेई (एम): 6
सैन्य इंजीनियर सेवाएं
जेई (सी): 29
जेई (ईएंडएम): 18
बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय (अंडमान लक्षद्वीप हार्बर वर्क्स)
जेई (सी): 7
जेई (एम): 1
राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (NTRO)
जेई (सी): 4
जेई (ई): 1
जेई (एम): 1

आवश्यक योग्यता:-
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट की डिग्री (बी.ई./बी.टेक) या विशिष्ट पदों के लिए इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. योग्यता इंजीनियरिंग विषयों में सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और क्वांटिटी सर्वेक्षण और अनुबंध शामिल हैं.

आयु सीमा:-
SSC JE के लिए आयु सीमा इंजीनियरिंग अनुशासन और कैंडिडेट्स की श्रेणी के आधार पर भिन्न होती है. आम तौर पर उम्मीदवारों की आयु 18 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के कैंडिडेट्स के लिए आयु में छूट लागू है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker