मानसून में जरूर ट्राय करें ये हेयर पैक, बालों की समस्या से मिलेगी राहत
मानसून में चिपचिपे स्कैल्प, बालों का झड़ना या फिर डैंड्रफ जैसी तमाम परेशानियां होती रहती हैं। इससे बचने के लिए बालों की अच्छी देखभाल आवश्यक है। इस मौसम में यदि आप होममेड चीजों से हेयर केयर रूटीन फॉलो करना चाहते हैं तो यहां हम बता रहे हैं कुछ ऐसे हेयर पैक के बारे में जो बालों की परेशानियों से निपटने में सहायता कर सकते हैं।
बालों की समस्या के लिए मानसून हेयर पैक:-
* पैक 1
सामग्री
– दही
– आंवला
– मेथी
– करी पत्ता
ऐसे बनाएं:-
इस पैक को बनाने के लिए दही में सभी चीजों को मिलाएं तथा इसे रातभर के लिए भिगोकर रख दें। फिर इसे मिक्सर में अच्छे से ब्लेंड करें और पेस्ट बना लें। अब अपने बालों पर इस पैक को अच्छे से लगाएं। इसे कम से कम 20 से 30 मिनट के लिए बालों पर लगा रहने दें एवं फिर कुछ देर पश्चात् शैम्पू करें।
* पैक 2:-
सामग्री
– मेहंगी पाउडर
– शिकाकाई
– अंबा हल्दी
– आंवला
– दही
– ब्राह्मी
– मुल्तानी मिट्टी
– कॉफी पाउडर
ऐसे बनाएं:-
इसे पैक को बनाने के लिए सभी चीजों को दही में मिलाएं एवं एक स्मूद पेस्ट बना लें। अब इसे बालों में अच्छें से लगाएं। इस पैक को सूखने के लिए कुछ देर बालों में रखें और फिर शैम्पू से बालों को वॉश करें।