अमित शाह ने संभाली एमपी विधानसभा चुनाव की कमान, 48 घंटे में दूसरा भोपाल दौरा…
केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह कल से एक बार फिर दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे के तहत राजधानी भोपाल और इंदौर के प्रवास पर रहेंगे। पार्टी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाह कल राजधानी भोपाल आएंगे। वे यहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनाव प्रबंधन से जुड़ी बैठकों में शामिल होंगे। वे कल रात्रि विश्राम भी भोपाल में ही करेंगे। रविवार को शाह इंदौर प्रवास पर रहते हुए वहां पार्टी के संभाग स्तरीय बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
आगामी विधानसभा चुनावों के पहले केंद्रीय गृह मंत्री शाह लगातार मध्यप्रदेश के प्रवास कर रहे हैं। इसके पहले इसी सप्ताह बुधवार देर शाम भोपाल आकर वे गुरुवार की सुबह ही यहां से लौटे थे। अपने इस संक्षिप्त प्रवास के दौरान उन्होंने राजधानी भोपाल में लगभग चार घंटे तक प्रदेश के पार्टी नेतृत्व के साथ मंथन और विचार-विमर्श किया था।
शाह के बार-बार हो रहे इन प्रवासों के बीच इन अटकलों को भी बल मिल रहा है कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को अपने हाथों में ले लिया है और इसी को देखते हुए शाह इस बार एक ही सप्ताह में दूसरी बार लगभग 48 घंटे के अंतराल से फिर भोपाल आ रहे हैं। उनके कल के दौरे के दौरान एक बार फिर चुनाव प्रबंधन से जुड़ी बैठकें संभावित हैं। शाह का एक पखवाड़े के भीतर ये तीसरा भोपाल प्रवास है। समझा जा रहा है कि इस बार फिर वे अंचलवार चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने वाले हैं।