देहरादून में दो छात्र गुटों में खूनी झड़प, लक्ष्मण चौक पर जमकर हुआ हंगामा
देहरादून के पटेलनगर में गुरुवार को छात्रों में मारपीट के बाद देर रात लक्ष्मण चौक क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। दोनों पक्षों के आमने-सामने आने पर स्थिति संभालने के लिए यहां पूरे शहर की पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। मारपीट में घायल छात्र आईसीयू में भर्ती है।
विवाद तब बढ़ा जब मारपीट के एक आरोपी को पुलिस चौकी उठाकर ले आई। गिरफ्तारी के विरोध में भीड़ लक्ष्मण चौक पुलिस चौकी पहुंच गई। इधर घायल छात्र के समर्थन में भी भीड़ यहां जुटने लगी। दोनों पक्ष आमने-सामने आने पर मामले को संभालने के लिए शहरभर की पुलिस लक्ष्मण चौक चौकी क्षेत्र में बुलाई गई। डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आपसी मारपीट को लेकर विवाद शुरू हुआ था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया तो कुछ लोगों ने विरोध जताया। इसके बाद पुलिस ने स्थिति संभाली और भीड़ को चौकी के पास से हटा दिया गया। मौके पर फोर्स तैनात किया गया है। स्थिति नियंत्रण में है।
जानलेवा हमले के आरोप में केस दर्ज कराया
पांच लाख रुपये नहीं देने पर फायरिंग की कोशिश करने और जानलेवा हमले के आरोपियों पर राजपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। एसओ जितेंद्र चौहान ने बताया कि विक्रांत मलिक निवासी शामली ने तहरीर देकर बताया कि 23 जुलाई की रात को वह दोस्त हर्षित कुमार और कुशल कुमार संग बड़कुली ग्राम में अपने प्लाट पर मिट्टी का भराव करवा रहे थे। एक युवक ने काम रुकवा दिया। फिर मोहन खत्री अपने 20 से 25 साथियों के साथ पहुंचा और तोड़फोड़ की। मोहन खत्री पिस्टल की बट से हमले का आरोप है।
पटेलनगर में छात्रों में हुआ खूनी संघर्ष
एसजीआरआर कॉलेज में बीकॉम के छात्र अमन भंडारी की स्कूटी को गुरुवार दिन में कॉलेज से बाहर निकल वक्त कुछ लड़कों ने टक्कर मार दी और उसके बाद उसको बुरी तरह से पीट दिया। तलवार और सरिया से हमला कर आरोपी नारे लगाते हुए फरार हुए। अमन को श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। यहां अस्पताल के बाहर हंगामा होने लगा। एसएचओ सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए करवाई कर रही है।