कोटद्वार रेंज में अचेतवस्था में मिला पूर्व सैनिक का शव, पत्नी ने बहू पर लगाया आरोप

कोटद्वार: लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के अंतर्गत घराट-मुंडला वन मार्ग पर एक पूर्व सैनिक संदेहास्पद परिस्थतियों में अचेतावस्था में मिला। स्वजन उसे लेकर बेस चिकित्सालय में पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मौत का कारण कीटनाशक पदार्थ का सेवन बताया जा रहा है।

मामले में मृतक की पत्नी की ओर से अपने पति की मौत का जिम्मेदार बहू को बताते हुए कोतवाली में तहरीर दी गई है।

अचेतावस्था में नजर आया व्यक्ति

जानकारी के अनुसार, घराट-मुंडला वन मार्ग पर गुज्जरों के डेरे के पास एक व्यक्ति अचेतावस्था में पड़ा नजर आया। डेरे में रहने वाले गुज्जर परिवारों ने इस संबंध में वन विभाग को सूचित किया। इसी बीच अचेत व्यक्ति का मोबाइल फोन बजने लगा। एक गुज्जर ने मोबाइल फोन रिसीव किया व व्यक्ति के स्वजनों को उनके घेरे के पास बेहोश होने के संबंध में सूचना दी।

बहू को ठहराया मौत का जिम्मेदार

सूचना मिलते ही स्वजन मौके पर पहुंचे व अचेत पड़े ग्राम मुंडला निवासी चंद्रमोहन सिंह (67) पुत्र पंचम सिंह को बेस चिकित्सालय में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर, गुरुवार को मृतक चंद्रमोहन की पत्नी गया देवी ने अपने पति चंद्रमोहन की मौत के लिए अपनी बहू को जिम्मेदार ठहराया है।

पुलिस को दी गई तहरीर में गया देवी का कहना है कि उनकी बहू ने घरेलू हिंसा का वाद दायर किया हुआ है, जिसे लेकर उनके पति डिप्रेशन में थे। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker