मेडिकल के छात्रों को कचरा फैलाने से रोकने पर बवाल, सफाई कर्मचारी की जमकर की पिटाई

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में सफाई कर्मचारियों की पिटाई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सफाई कर्मचारियों ने मेडिकल के तीन छात्रों को सार्वजनिक जगह पर कचरा फैलाने से रोका था। जिसके बाद इन छात्रों ने सफाई कर्मचारियों की पिटाई कर दी। एक बर्थडे पार्टी के दौरान यह तीनों छात्र सार्वजनिक जगह पर कचरा फैला रहे थे, जिन्हें इन सफाई कर्मचारियों ने रोका था। सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि घटना रविवार की है।

सफाई कर्मचारियों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर इस मामले में Government Mahatma Gandhi Memorial (MGM) मेडिकल कॉलेज के तीन छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस, मनीष अग्रवाल ने कहा कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 323 और 506 के तहत केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि कुछ छात्रों का एक ग्रुप अपने एक दोस्त का बर्थडे सरवते बस स्टैंड के प्रवेश द्वार के पास सेलिब्रेट कर रहा था। र

विवार की सुबह करीब डेढ़ बजे बर्थडे का यह जश्न चल रहा था। इस दौरान यह छात्र एक-दूसरे पर केक फेंक कर उस जगह को गंदा कर रहे थे। जब चार-पांच सफाई कर्मचारियों ने उन्हें सार्वजनिक जगह पर ऐसा करने से रोका तब वो उनसे लड़ने लगे और उनकी पिटाई कर दी। इस मारपीट में सफाई कर्मचारियों को हल्की चोट आई है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में विस्तृत जांच की जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker