MP भारी बारिश ने मचाई तबाही, कई जिलों में बाढ़ के हालात, तेंदूखेड़ा में जलाशय टूटा
मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। मौसम विभाग लगातार बारिश को लेकर अपडेट बनाए हुए हैं। तेंदूखेड़ा में सोमवार को पौड़ी जलाशय के अचानक फूट जाने से पास के दो गांवो के खेत खलियान ओर घरों मैं बारिश के पानी का जमाव हो गया। किसी बड़ी आशंका को देखते हुए प्रशासन ने बीती रात ही दोनों गांव खाली करा लिए और सुरक्षा के तमाम इंतजाम कर दिए थे। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने जेतगढ़ मार्ग पर एक टीम लगा दी है। मौके पर मौजूद तेंदूखेड़ा एसडीएम अभिनाश रावत, तहसीलदार मोनिका बाघमारे, जनपद सीईओ मनीष बागरी के अलवा तारादेही, तेंदूखेड़ा, जबेरा, इमलिया चौकी प्रभारी के साथ बड़ी तादात में पुलिस कर्मी मौजूद हैं।
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक में 30 साल पहले बड़े जलाशय के फूटने से दो गांव डूब गए हैं। तेज बहाव से ग्राम के खेत खलियान भी डूब चुके हैं। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए पौड़ी जलाशय फूट जाने से पहले पुलिस-प्रशासन ने पौड़ी और जेतगढ़ ग्राम खाली कराए थे। 30 साल पहले इस जलाशय का निर्माण कराया गया था। इस जलाशय से एक दर्जन गांव जुड़े बताए जा रहे हैं। सोमवार रात 8 बजे के करीब गांव के लोगों ने क्षेत्रीय अधिकारी को इस बात की सूचना दी की इस जलाशय के एक छोर से पानी का रिसाव हो रहा है।
सूचना मिलते ही अधिकारियों के साथ तारादेही थाना प्रभारी श्याम मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों के साथ मिलकर रिसाव वाले हिस्से को बंद कर पानी रोकने का प्रयास किया। लेकिन पानी नहीं रुकने पर उन्होंने इस बात की जानकारी जल संसाधन विभाग को दी। दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल को इस मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत ही दोनों गांव खाली कराने के अधिकारी को निर्देश दे दिए। उन्होंने कहा कि दोनों गांवों के लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दें। गांव में रहने वाले लोग जरूरत का सामान लेकर अपने रिश्तेदारों के यहां निकल गए हैं। बाकी बचे हुए लोगों को प्रशासन ने स्कूलों में ठहरा दिया है।