पूर्व राज्य मंत्री के डाक्टर बेटे हनीट्रैप का हुआ शिकार, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
मुरादाबाद, पूर्व राज्यमंत्री का बेटा हनीट्रैप का शिकार हो गया। आरोप है कि युवती ने वाट्स काल करके अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद युवती ने वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 15 लाख रुपये मांगे। पीड़ित ने एसएसपी के सामने पेश होकर शिकायत की। पीड़ित की शिकायत पर आरोपित युवती, उसके पिता और बुआ के खिलाफ अवैध वसूली व आइटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बसपा सरकार में मंत्री थे
कुंदरकी के जलालपुर खास गांव निवासी बसपा सरकार में राज्य मंत्री रहे हैं। उनका परिवार गांव में रह रहा है। पूर्व मंत्री का बेटा डाक्टर हैं। बीते दिनों उसने एसएसपी को शिकायत पत्र दिया। बताया कि क्षेत्र की युवती के साथ उसकी जान-पहचान थी। दोनों दोस्ती के बाद बातचीत करने लगे। दोनों एक-दूसरे को वाट्स एप पर वीडियो काल पर बात करने के साथ ही फोटो भी भेजते थे। इस दौरान युवती के दबाव बनाने पर युवक उसे दिल्ली घुमाने लेकर गया था। दोनों ने साथ में वक्त गुजारा।
युवती ने बनाए वीडियो
आरोप है कि इसके बाद युवती ने कुछ अश्लील वीडियो बनाए। वहां से आने के बाद युवती ने डाक्टर से निकाह करने का दबाव बनाया। विरोध करने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगी। आरोप है कि युवती ने 15 लाख रुपये की मांग की। इन्कार करने पर दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी। डाक्टर ने जब विरोध किया तो युवती खुदकुशी करने की धमकी देने लगी। युवती की हरकतों के बाद युवक ने कुछ रुपये दिए। लेकिन युवती की मांग बढ़ती चली गईं। परेशान होकर पीड़ित ने एसएसपी हेमराज मीना से शिकायत की।
युवती बोली नदीम ने किया शोषण, निकाह से किया इन्कार
इस मामले में आरोपित युवती ने पूर्व मंत्री के बेटे पर शारीरिक शोषण के आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि आरोपित सात साल से उसके संपर्क में हैं। निकाह का झांसा देकर वह लगातार शोषण करता रहा। इस दौरान आरोपित ने तीन बार गर्भपात भी कराया। जिसका उसके पास साक्ष्य भी है। आरोपित और पुलिस ने मिलकर राजनीतिक दबाव में पीड़ित के खिलाफ ही प्राथमिकी दर्ज की है। लेकिन इससे मेरी लड़ाई खत्म नहीं होगी। आरोपित को सजा मिलेगी।
कुंदरकी में डाक्टर के संपर्क में युवती थी। डाक्टर ने ब्लैकमेल करने के आरोप लगाकर तहरीर दी है। मामले की जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है। साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। हेमराज मीना, एसएसपी