महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, उफनती नदी में बह गया शख्स
पालघर, महाराष्ट्र में बीते दो दिनों से बारिश का कहर बरपाया हुआ है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हुई है। महाराष्ट्र के पालघर जिले में 48 वर्षीय एक व्यक्ति उफनती नदी में गिरकर बह गया। एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। जिला आपदा प्रबंधन सेल के विवेकानंद कदम ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह घटना रविवार शाम करीब 6.45 बजे हुई, जब तलसारी इलाके के सांबा में अदागपाड़ा का एक व्यक्ति कोल्हा क्रीक नदी पार कर रहा था।
उन्होंने बताया कि वह व्यक्ति जलाशय में गिर गया और बह गया। अधिकारी ने बताया कि उसका पता लगाने के प्रयास जारी हैं। पालघर में पिछले एक हफ्ते से भारी बारिश हो रही है।