यूपी: युवक ने बांके से काटकर अपनी बहन को उतारा मौत के घाट, थाने जाकर किया सरेंडर
बाराबंकी जिले में फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवक ने अपनी नाबालिग बहन का बांके से सिर काट कर हत्या कर दी। बेखौफ युवक बहन के कटे हुए सिर को लेकर कोतवाली की ओर चल पड़ा। जिसने भी यह नजारा देखा वह दहशत में दिखा। ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस ने रास्ते से ही युवक को गिरफ्तार कर लिया।
फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बालिका गांव के ही युवक चांद बाबू के साथ भाग गई थी। बालिका के पिता ने इसे लेकर फतेहपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने दोनों को बरामद कर युवक को जेल भेज दिया था। बालिका को परिवार के सुपुर्द कर दिया था।
शुक्रवार को दोपहर करीब 12:00 बजे प्रेम संबंधों को लेकर बालिका और परिवार के लोगों में कुछ नोक झोंक हो रहा था। इसी दौरान भाई रियाज बांका लेकर आया और उसने जोरदार वार करके बालिका का सिर धड़ से अलग कर दिया। यह देखकर परिवार के लोग कांप उठे। रियाज ने बांका लिया और दूसरे हाथ में बालिका का सिर पकड़ा। फिर बोला जा रहा हूं कोतवाली।
रियाज बहन के कटे हुए सिर को लेकर बेखौफ होकर गांव से निकला और आराम से कोतवाली की ओर चल पड़ा। रियाज के चाचा ने यह दृश्य देखा तो तत्काल इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। प्रधान ने कोतवाली पुलिस को पूरी घटना बताई। जिसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। पुलिस गांव के रास्ते मे थी कि देखा रियाज बहन का कटा हुआ सिर लेकर कोतवाली की ओर आ रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई।