यूपी में MBBS, BDS एडमिशन के लिए राज्य कोटे की मेडिकल सीटों की इस दिन से काउंसलिंग
नीट यूजी-2023 में सफल हुए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का कार्यक्रम केंद्र ने जारी कर दिया है। पहले राउंड की काउंसलिंग 20 जुलाई से होगी, जो 28 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान ऑल इंडिया कोटा, डीम्ड और सेंट्रल यूनिवर्सिटी की सीटों के लिए काउंसलिंग होगी। वहीं स्टेट कोटे की पहले राउंड की काउंसलिंग 25 जुलाई से 4 अगस्त के बीच होगी। चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय काउंसलिंग की तैयारियों में जुट गया है।
आपको बता दें कि उम्मीदवारों को य़ूपी नीट काउंसलिंग में भाग लेने के लिए 2000 रुपए फीस देनी होगी, जो नॉन रिफंंडेबल है। रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदारों को अपनी सीट फिल करनी होगी और च्वाइज लॉक करनी होगी। उनकी प्रेफेंस के आधार पर निदेशालय सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी करेगा।