उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा, नमामि गंगे प्रॉजेक्ट में ट्रांसफार्मर फटने से दस लोगों की मौत…
उत्तराखंड के चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के पास भयानक हादसा हो गया है। यहां करंट लगने से 10 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा इस हादसे में 5 जख्मी भी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि चमोली में अलकनंदा नदी के तट पर जहां यह नमामि गंगे प्रोजेक्ट चल रहा था वहीं पर एक ट्रांसफार्मर के फटने से यह हादसा हुआ है। इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।चमोली के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है औऱ साथ ही साथ 10 लोगों के मरने की पुष्टि भी की गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कई घायलों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि जिन 10 लोगों की मौत हुई है उनमें पीपलीकोट के आउटपोस्ट इंचार्ज भी शामिल हैं। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि इस हादसे में एक सब-इंस्पेक्टर भी घायल हुए हैं।
अधिकारियों ने कहा कि इस प्रोजेक्ट साइट के केयर टेकर की भी करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई है। जब स्थानीय लोगों ने और मृतक केयर टेकर के परिजनों ने उनका मृत शरीर देखा तब पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची। लेकिन यहां आने के बाद पुलिस समेत कई लोग भी करंट की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि अलकनंदा नदी पर बने रेलिंग में करंट दौड़ गई थी।
चमोली एक बहुत ही छोटा कस्बा है। यहां इतनी बड़ी घटना होने के बाद पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं। नमामि गंगे प्रोजेक्ट के पास यह हादसा होने के बाद वहां कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिये हैं। बहरहाल इस मामले में अब सीएम ने जब जांच के आदेश दिये हैं तब हादसे की जांच की जाएगी। हादसे की जांच के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि यह लापरवाही किसकी थी या इस हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है? यह भी जानकारी सामने आ रही है कि खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी भी घटनास्थल पर जा सकते हैं।
चमोली के एसपी परमेंद्र डोवाल ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर चल रहा है। उत्तराखंड में हो रही बारिश का असर यहां आम जन जीवन पर भी पड़ा है। इस बीच चमोली में इस भयानक हादसे ने सबको हिला कर रख दिया है।
इस भयानक घटना के बाद चमोली के डीएम ने भी इस घटना की जानकारी ली है। बताया जा रहा है कि सभी घायलों को देहरादून लाया जा रहा है। मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।