महाकाल की यात्रा के दौरान थूकने पर प्रशासन का सख्त एक्शन, आरोपियों के घर पहुंचा बुलडोजर
महाकाल की सवारी में शामिल भक्तों पर थूकने और कुल्ला करने वाले आरोपियों की पर शिवराज सरकार ने सख्त ऐक्शन लिया है। थूककांड में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के घर बुधवार सुबह बुलडोजर पहुंच गया। बुलडोजर चलाए जाने से पहले बढ़ोल बजाकर मुनादी कराई गई। बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस फोर्स की मौजूदगी में नगर निगम की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने नाबालिग समेत तीन युवकों को पकड़ा है।
टंकी चौराहे पर स्थित आरोपी अदनान के घर से ही थूक फेंका गया था। घटना में उसका सगा भाई और एक अन्य किशोर शामिल था, जिसका घर जीवाजी गंज में है। ऐक्शन से पहले पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। ढोल की मुनादी के बाद इलाके में बुलडोजर गरजने लगे।
मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में सोमवार को महाकाल का जुलूस निकला था। इस दौरान कुछ मुस्लिम लड़कों ने एक मकान की बालकनी से भक्तों पर कुल्ला किया और थूक फेंका। जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने खाराकुआं पुलिस थाने के बाहर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आकाश भूरिया ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले में दो नाबालिग समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। भूरिया के अनुसार, घटना के संबंध में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने के आरोप में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।