रील बनाने के दौरान फ्लाईओवर से रेलवे जेई पर गिरि बाइक, हुई मौत
वाराणसी जिले के दांदूपुर (शिवपुर) के समीप रिंगरोड के फ्लाईओवर से युवक के रील बनाने का खामिया जेई को उठाना पड़ गया। रील बनाते समय युवक की बेकाबू बाइक रेलवे के अवर अभियंता सर्वेश शंकर सिंह (26 वर्ष) के ऊपर गिर पड़ी। सर्वेश की मौके पर ही मौत हो गई। साथ जा रहा दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं रील बनानेवाला युवक भी जख्मी हो गया। उसे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि उसके साथ मौजूद युवती भाग निकली।
गंजारी (चोलापुर) निवासी सर्वेश शंकर प्रयागराज में उत्तर-मध्य रेलवे के विद्युत विभाग में अवर अभियंता थे। रविवार को वह गांव के दोस्त आदित्य कुमार आर्या के साथ बाइक से दांदूपुर अंडर-पास से होते हुए शहर की ओर आ रहे थे। उसी समय फ्लाईओवर से शिवपुर निवासी शिवा जायसवाल बाइक से गुजर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए वीडियो बना रहा था, उसके साथ एक युवती भी थी। अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई।
शिवा और युवती दोनों डिवाइडर पर गिर पड़े। जबकि बाइक फ्लाईओवर के दोनों लेन के बीच छोड़े गये गैप से होते हुए नीचे से गुजर रहे सर्वेश शंकर और आदित्य गिर पड़ी। बाइक आदित्य चला रहा था। सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से सर्वेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आदित्य घायल हो गया। लोगों का कहना था कि हेलमेट के कारण आदित्य की जान बच गई। हादसे की सूचना पर चांदमारी चौकी प्रभारी गौरव पांडेय पहुंचे। घायलों को अस्पताल पहुंचाया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।