बिहार: पूर्व वार्ड पार्षद के घर से मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

समस्तीपुर। समस्तीपुर शहर के प्रोफेसर कालोनी में पूर्व वार्ड पार्षद के घर से संदिग्ध हालत में मोबाइल मैकेनिक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। युवक का शव रविवार की रात कमरे के अंदर पंखा में फंदे से झूलता हुआ मिला।

मृतक की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के किशनपुर गोही गांव के महबूब हसन के पुत्र बाबू रेहान सैयद (26 वर्ष) के रूप में हुई है। वह पूर्व वार्ड पार्षद के घर में किराये के मकान में रहता था। सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया।

पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। घटनास्थल से पुलिस एक युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही मामले की छानबीन की जा रही है।

पांच साल से किराए के मकान में रहता था मृतक

वारिसनगर थाना क्षेत्र के किशनपुर गोही गांव निवासी बाबू रेहान सैयद शहर के थानेश्वर स्थान मंदिर के समीप मोबाइल रिपेयरिंग की एक दुकान में काम करता था। पांच साल से वह काशीपुर मोहल्ले के प्रोफेसर कालोनी स्थित पूर्व वार्ड पार्षद के मकान में किराए पर रहता था।

देर रात मकान मालिक ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के स्वजन को घटना की जानकारी दी। घटनास्थल से पुलिस ने एक युवती को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वह खानपुर थाना क्षेत्र के मसीना कोठी की रहने वाली बताई गई है। थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण के उपरांत शव स्वजन को सौंप दिया है

कई लड़कियों से संबंध रखता था रेहान

मृतक की पत्नी आलिया खान सैयद ने नगर थाना में मामले से संबंधित आवेदन दिया है। इसमें खानपुर मसीना कोठी की आरती कुमारी, किरण कृति और काजल कुमारी को नामजद किया है। वर्ष 2015 में बाबू रेहान सैयद और आलिया खान का निकाह हुआ था। दोनों के एक पुत्र और एक पुत्री है।

अवैध संबंध में हत्या की आशंका

शादी के बाद रेहान का कई अन्य महिलाओं से प्रेम संबंध था। इसको लेकर पत्नी से कलह की स्थिति बनी रहती थी। मृतक की पत्नी ने बताया कि वह ससुराल में बच्चों के साथ रहती थी। उक्त आरोपितों ने उसके पति को बहला फुसलाकर एक किराए के मकान में रखा था। पत्नी से बार-बार पति को छोड़ देने की बात कहती थी। ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। पत्नी ने अवैध संबंध में पति की हत्या की आशंका व्यक्त की जा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker