सड़क पर बने गड्डे से लोगों की बढ़ी मुसीबत
विकास खंड क्षेत्र के शिवनी गांव से बरुआ गांव के लिए गई सड़क पर गड्डे हो जाने से वाहन निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही विद्यालय जाने वाले बच्चो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्र के शिवनी गांव से बरुआ गांव के लिए जाने वाली पक्की सड़क की दूरी तीन किमी है। गांव से शिवनी तक आने जाने में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव का बच्चे शिवनी व कुरारा साइकिल से पढ़ने आते जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर गड्डे हो गए हैं। जिनमे बरसात का पानी जमा हो जाता है। जिससे वाहन निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बच्चे तो गड्डे में फिसल कर गिर जाते हैं। बरसात का पानी भरा रहने से गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता है। जिससे बच्चो को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों ने बताया कि जब से सड़क का निर्माण हुआ है तब आज तक इस सड़क पर मरम्मत कार्य नहीं हुआ है।जिससे सड़क गड्डे में बदल गई है।ग्रामीणों सड़क की मरम्मत कार्य कराए जाने की मांग की है।