हरियाणा की इन पांच खूबसूरत जगहों को एक बार जरूर करें एक्सप्लोर…

कई बार काम के सिलसिले में लोगों को हरियाणा का रुख करना पड़ता है. ऐसे में समय निकाल कर लोग दिल्ली को एक्सप्लोर करना जरूर चाहते हैं. जबकि हरियाणा में भी देखने के लिए कई फेमस जगह मौजूद हैं.

खासकर इतिहास से लगाव रखने वाले लोगों को हरियाणा की कुछ जगहों का दीदार जरूर करना चाहिए.

बता दें कि हरियाणा बहुत सारी ऐतिहसिक घटनाओं का गवाह रह चुका है. महाभारत और पानीपत की फेमस लड़ाइयां भी हरियाणा की धरती पर ही लड़ी गयी थीं. तो आज हम आपको हरियाणा में घूमने की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताते हैं. जहां की सैर एक बार आपको जरूर करनी चाहिए.

जल महल

हरियाणा स्थित जल महल का दीदार आपको जरूर करना चाहिए. बता दें कि ये जल महल हरियाणा के नारनैल में मौजूद है. बता दें कि 11 एकड़ में फैले इस जल महल को पानीपत के दूसरे युद्ध के बाद शाह कुली खान ने निर्मित करवाया था

महम की बावड़ी

महम की बावड़ी को मुगल काल की विरासत माना जाता है. शाहजहां के शासनकाल में निर्मित महम की बावड़ी की लम्बाई लगभग दो सौ फीट और चौड़ाई नब्बे फीट है. महम की बावड़ी में पहुंचने के लिए 108 सीढ़ियां बनी हुई हैं. ये बावड़ी हरियाणा के रोहतक में मौजूद है.

अग्रोहा धाम मंदिर

अग्रोहा धाम मंदिर हरियाणा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में बहुत ही खास है. ये मंदिर महाराज अग्रसेन और मां लक्ष्मी को समर्पित है. इसको वर्ष 1976 में बनवाया गया था और ये अग्रोहा धाम मंदिर हिसार में स्थित है. हरियाणा के सफर के दौरान आप अग्रोहा धाम मंदिर में दर्शन कर सकते हैं.

गूजरी महल

गूजरी महल का निर्माण फिरोज शाह तुगलक के जरिये करवाया गया था. इस गूजरी महल को भी ताज महल की तरह ही प्रेम की निशानी के तौर पर बनवाया गया था. ये महल फिरोज शाह तुगलक द्वारा अपनी प्रेमिका गूजरी की याद में बनवाया गया. गूजरी महल हरियाणा के हिसार में मौजूद है, जिसमें दीवान-ए-आम और बारादरी भवन भी मौजूद हैं.

करनाल लेक

हरियाणा की सैर के समय आप करनाल लेक का दीदार भी कर सकते हैं. करनाल झील का नाम हरियाणा के फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स में शामिल है. कहा जाता है महाभारत के समय में अंगराज कर्ण ने इस करनाल झील का निर्माण करवाया था.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker